ज्ञानवापी व्यासजी तहखाने में पूजा होती रहेगी, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I सुप्रीम कोर्ट में दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका लगा है। काशी स्थित ज्ञानवापी ढाँचा मामले में सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने व्यास तहखाने में पूजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। वहीं, मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में जारी ASI की सर्वे पर भी रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई के दौरान CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी परदीवाला की बेंच ने कहा कि 31 जनवरी 2024 के आदेश के चलते नमाज प्रभावित नहीं हुई है। ज्ञानवापी ढाँचा परिसर में स्थित व्यास तहखाने में हिंदुओं द्वारा की जा रही पूजा के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमिटी ने याचिका लगाई थी। अब इस याचिका पर जुलाई के तीसरे सप्ताह में सुनवाई होगी।

सुनवाई के दौरान मस्जिद पक्ष के वकील हुजैफा अहमदी ने कहा कि निचली अदालत ने व्यास तहखाने में पूजा के अपने आदेश को लागू करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था, लेकिन सरकार ने उसे तुरंत लागू कर दिया। हाई कोर्ट ने भी इस मामले राहत नहीं दी। हुजैफा ने सर्वोच्च न्यायालय से माँग की कि परिसर में स्थित व्यास तहखाने में पूजा पर तुरंत रोक लगाई जाए।

सुनवाई के दौरान भारत के CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “तहखाने का प्रवेश दक्षिण से और मस्जिद का उत्तर से है। दोनों एक-दूसरे को प्रभावित नहीं करते हैं। फिलहाल पूजा और नमाज दोनों अपनी-अपनी जगह जारी रहे।” मस्जिद कमिटी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें हिंदुओं को पूजा करने की अनुमति देने वाले निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा गया था।

दूसरी तरफ धार के भोजशाला में ASI की जारी सर्वे पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एएसआई सर्वे के नतीजे के आधार पर उसकी अनुमति के बिना कोई फैसला न लिया जाए। बता दें कि भोजशाला पर मुस्लिम भी दावा करते हैं। इसी को लेकर हिंदुओं की याचिका पर ASI सर्वे कराई जा रही है।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर ASI द्वारा भोजशाला का जारी सर्वे 11वें दिन भी जारी रहा। ASI के अधिकारी सुबह लगभग 8 बजे विवादित स्थल पहुँच गए और आगे का शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

भोजशाला को लेकर हिंदू समाज का दावा है कि यह माता वाग्देवी का मंदिर है, जिसे राजा भोज परमार ने बनवाया था। इतिहास में भी इस बात के प्रमाण मिलते हैं कि अंग्रेज यहाँ से माँ सरस्वती की प्रतिमा निकाल कर इंग्लैंड ले गए, जो आज भी लंदन के संग्रहालय में सुरक्षित है। वहीं, मुस्लिम समुदाय इसे कमाल मौला मस्जिद कहता है, जो 11वीं सदी है।

इस पूरे विवाद की शुरुआत 1902 से बताई जाती है। कहा जाता है कि धार के शिक्षा अधीक्षक काशीराम लेले ने मस्जिद के फर्श पर संस्कृत के श्लोक खुदे देखे थे। उन्होंने इसे भोजशाला बताया था। साल 1935 में धार के परमार महाराजा ने इमारत के बाहर तख्ती टंगवा दी, जिस पर भोजशाला और मस्जिद कमाल मौलाना लिखा था। तब से यह मामला जारी है।

- Advertisement -

Latest news

अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर B-2 न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर से किया हमला, हथियार डिपो तबाह

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I अमेरिकी एयर फोर्स ने बुधवार रात यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की। अलजजीरा ने...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा सचिवों को महात्मा गांधी जी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र वितरित किए गए

राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि/ रायसेन रायसेन स्थित वन परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत अभियान अंतर्गत जिले की टीबी मुक्त...

सोने-चांदी की कीमत हुई धड़ाम, एक ही दिन में 4 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ गोल्ड

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)...

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर विसर्जन कुण्डों का निरीक्षण

राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार को मां दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जन के लिए...

महिला समानता के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर जन चेतना रैली का आयोजन

राष्ट्र आजकल/मुकेश बैरागी/बैरसिया दिनांक 10/10/2024 को थाना गुनगा जिला भोपाल मे शा.स्कूल गुनगा बैरसिया पर थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here