राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज नए रूप में बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को इसका लोकार्पण करेंगे। हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की भी तैयारी है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति हो सकता है। यह प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा है। राज्य के परिवहन विभाग ने शुक्रवार देर शाम गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि 16वीं सदी में भोपाल क्षेत्र गौंड शासकों के अधीन था। रानी कमलापति ने अपने पूरे जीवनकाल में अत्यंत बहादुरी और वीरता के साथ अतिक्रमणकारियों का सामना किया था। इस अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, मॉल, स्मार्ट पार्किंग, हाई सिक्योरिटी समेत कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।