राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, भोपाल। हेयर डाई की गुणवत्ता खराब होने पर जिला उपभोक्ता आयोग ने कंपनी पर 15 हजार रुपये का हर्जाना लगाया है। भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद निवासी राजेश कुमार ने 17 जून 2019 को 50 रुपये में हेयर डाई अमीना हर्बल मेहंदी खरीदा था। उन्होंने पैकेट पर दिए निर्देश के मुताबिक बाल को कलर किया और निर्धारित समय के अनुसार धो लिया। बाल धोने के बाद चेहरे पर सूजन के साथ त्वचा काली पड़ने लगी थी। इसके साथ ही वहां पर खुजली भी होने लगी। उन्होंने दुकानदार से संपर्क किया। दुकानदार ने कहा, इसमें मेरी गलती नहीं है, क्योंकि पैकेट के अंदर का उत्पाद कैसा है, यह कंपनी की जिम्मेदारी है। इसके बाद उन्होंने 2020 में उपभोक्ता आयोग में याचिका लगाई। मामला चार साल तक आयोग में चलता रहा, लेकिन कंपनी की तरफ से कोई भी अपना पक्ष रखने नहीं आया। 9 दिसंबर को अंतिम बार जिला आयोग ने समझौता कराया। इसके तहत कंपनी को 50 रुपये के बदले इलाज में खर्च 10 हजार रुपये और मानसिक क्षतिपूर्ति राशि पांच हजार रुपये देने पड़े।