राष्ट्र आजकल। बालों को झड़ने से रोकने में मदद करेगी ये पत्तियां, जानें इसे लगाने का तरीका जिससे ज्यादातर लड़के और लड़कियां दो चार होते हैं। धूल-मिट्टी और प्रदूषण के साथ तनावभरी जिंदगी इन सबके लिए जिम्मेदार होती है। वहीं कई बार कलरिंग, केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी बालों को कमजोर कर देता है। जिससे वो झड़ने लगते हैं। अगर आप कई सारे घरेलू नुस्खे और केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर थक चुके हैं। तो एक बार नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करके देखें। ये आपके बालों को जरूर झड़ने से रोकेगा। तो चलिए जानें कैसे होगा नीम की पत्तियों का इस्तेमाल।
नीम का इस्तेमाल बालों को झड़ने से रोकने के लिए करना है तो ये बहुत ही आसान है। बस दस से पंद्रह पत्तियां लेकर इन्हें इस्तेमाल में लाना है। तो चलिए जानें बहुत ही आसान सा तरीका इसे प्रयोग करने का।
नीम की 10 से 15 पत्तियां लेकर उसे धो लें। फिर एक बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रख दें। जब पानी गर्म हो जाए तो नीम की पत्तियां डालकर धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें। जब ये पानी आधा हो जाए तो गैस बंद कर दें। जब ये पानी ठंडा हो जाए तो छानकर अलग रख लें। शैंपू करने के दौरान इस पानी का इस्तेमाल करें।
लेकिन ध्यान रहे कि इसे बाल्टी के पानी में नहीं मिलाना है। शैंपू करने के बाद आखिरी में नीम वाले पानी को लेकर इससे सिर पर डालकर बालों को पोषण देना है। ये प्रक्रिया शैंपू कर लेने के बाद सबसे आखिरी में करनी है। वहीं बची हुई पत्तियों का अभी भी उपयोग कर सकते हैं। पानी से निकाली गई पत्तियों को फेंके नहीं। इसको लेकर चेहरे पर मसलकर लगा लें। गुणकारी तत्वों से भरी इन पत्तियों को लगाने से चेहरे पर उगे दाने, घमौरी, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी चीजों को होने से रोकेगा। आप चाहें तो बकायदा इसका फेसपैक तैयार कर सकते हैं। सप्ताह में दो बार कम से कम इस नीम वाले पानी का इस्तेमाल बालों पर करने से इसका असर दिखता है।