राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। चेहरे पर निखार चाहिए तो हल्दी का इस्तेमाल करें। अगर पार्लर जाने का मन नही है तो घर में हल्दी की मदद से फेस पैक से लेकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है। जिसकी मदद से चेहरे पर गोल्डन ग्लो मिल जाएगा। तो चलिए जानें कैसे तैयार करे हल्दी से टोनर और स्क्रब। जब भी इसे चेहरे पर इस्तेमाल करना हो तो चेहरे को पानी से धोकर गीला कर लें। उसके बाद इस मिश्रण को लेकर हल्के हाथों से मसाज करें। दस मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को धो लें। हल्दी के स्क्रब से गोल्डन ग्लो मिलेगा इस टोनर की मदद से चेहरा ना केवल साफ हो जाएगा। बल्कि चेहरे पर कील-मुंहासे भी कम निकलेंगे। बस हल्दी वाले टोनर से चेहरा साफ करने के वाद स्क्रब करें और फिर हल्दी और दही मिलाकर फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इन तीन स्टेप के बाद घर पर ही गोल्डन ग्लो आसानी से मिल जाएगा।