राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । 25 दिसंबर को क्रिसमस डे है। प्रभु यीशु के ऐसे प्रसंग प्रचलित हैं, जिनमें समाज की बेहतरी के सूत्र बताए गए हैं। हमें हमारे आसपास किन लोगों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, इस संबंध में एक किस्सा बहुत प्रचलित है।
ईसा मसीह अपने शिष्यों के साथ कहीं जा रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में एक गडरिया दिखाई दिया। उस गडरिए ने एक छोटी भेड़ को कंधे पर उठा रखा था। ईसा मसीह उसे बहुत ध्यान से देख रहे थे ये सब देखकर ईसा मसीह उस गडरिए के पास पहुंचे और उससे पूछा, ‘तुम इस भेड़ की देखभाल करके इतने खुश क्यों हो, गडरिए ने जवाब दिया, ‘प्रभु इस भेड़ का मन बहुत अस्थिर है, ये जब भी जंगल में जाती है तो इधर-उधर भटक जाती है। मेरे पास और भी भेड़ें हैं, लेकिन वे सभी शाम अपने घर लौट आती हैं, लेकिन ये भेड़ हर बार रास्ता भटक जाती है। मैं इसे विशेष स्नेह इसलिए देता हूं, ताकि ये मुझसे दूर कहीं और न जाए, जंगल में जाकर रास्ता न भटके।