राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | भोपाल में हमीदिया अस्पताल में अब हार्ट अटैक के मामलो में हुए इजाफे को देखते हुए प्रबंधन ने रात के वक्त आने वाले हार्ट पेशेंट के लिए एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए रात में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के एक कंसल्टेंट और एक एसआर को ऑनकॉल ड्यूटी पर रखा जाएगा। यही नहीं कैथलैब के संचालन के लिए एक नर्सिंग स्टाफ को भी नाइट ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने डिपार्टमेंट को ऑनकॉल ड्यूटी के लिए कंसल्टेंट और एसआर का ड्यूटी रोस्टर बनाने को कहा है। डिपार्टमेंट की ओर से हफ्तेभर में रोस्टर बनाकर दिया जाएगा और यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. सी जानकारी लेते हुए बताया कि ये पहली बार है जब हमीदिया में मरीजों को रात में भी एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा मिलेगी। हमीदिया की इमरजेंसी में रात में भी 100 से ज्यादा मरीज रोज पहुंचते हैं। दो या तीन मरीज हार्ट संबंधी परेशानी वाले होते हैं।