राष्ट्र आजकल/रिज़वान मंसूरी/ सिहोरा, जबलपुर / सिहोरा नगर में हनुमान जन्म उत्सवों को लेकर नगर हुआ केशरिया, चारों ओर एक ही नाम जय हनुमान जय श्री राम । सिहोरा नगर के विश्व हिंदू सदस्यों एवं बजरंग दल के कार्यकताओं ने प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी के जन्म उत्सवों पर सिहोरा नगर के बाबा शाला कटरा मोहल्ला से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया । इस दौरान रैली नगर के कटरा मोहल्ला, झण्डा बाजार, काल भैरव चौक, सरॉउगी मोहल्ला, मैना कुआँ, बाबा ताल मंदिर होते हुऐ ,पहरेवा,खितौला बाजार ,रेल्वे फाटक नरसिंह मंदिर होते हुए ।वापिस होकर कचेहरी वाले हनुमान मंदिर में भव्य स्वागत आयोजन किया गया ।साथ ही प्रभु के जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाते हुए नगर गुज उठा।वहीँ विभिन्न स्थानों में प्रसाद व भण्डारे के आयोजन में सभी धर्म भक्तों ने भण्डारे का प्रसाद प्राप्त करते हुए भक्ति का आनन्द लेते रहें ।
हनुमान जन्म उत्सवों पर नगर के सभी हनुमान मन्दिरों में हनुमान चालीसा, राम चरित मानस पाठ, के साथ साथ अखण्ड रामायण सहित हवन पूजन कर विशाल कन्या भोजन, भण्डारे का आयोजन किया गया ।