राष्ट्र आजकल/सोहेल खान/बुरहानपुर/प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ आनंद दीक्षित द्वारा आज बुरहानपुर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ आनंद दीक्षित ने बताया कि एमा गिर्द पंचायत में अंसार नगर मोमिन जमात खाने के पास के पास मैं कुछ जगह पर खसरा नंबर 494 पर एक हनुमान मंदिर है और वहां आसपास मंदिर की भूमि है जहां लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है हनुमान मंदिर की जगह तकरीबन आधा एकड़ से ज्यादा है और और वहां मुर्गी फार्म बनाकर रखा है और डॉ आनंद दीक्षित ने बताया कि इस मंदिर को देखते हुए लगता है के यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है और यह जगह मंदिर की है और वहां अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है
प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ आनंद दीक्षित ने बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह से अपील की है कि एमा गिर्द पंचायत में जो खसरा नंबर 494 मैं जो आधा एकड़ से ज्यादा जो हनुमान मंदिर की भूमि है उसे अतिक्रमण से हटाया जाए और जिसने इस पर अतिक्रमण कर रखा है उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाए