राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। शिक्षा है आपका अधिकार, साक्षरता को बनाएं अपना हथियार, हर साल 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनियाभर में साक्षरता के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। साक्षरता का अर्थ पढ़ने लिखने की क्षमता से सम्पन्न होना है। यह शिक्षित होने जैसा ही है। अंतर महज ये है कि शिक्षित व्यक्ति के पास कोई डिग्री विशेष होती है और साक्षर के पास डिग्री नहीं होती लेकिन वह पढ़ना-लिखना जानते हैं। दुनिया के सभी देशों का हर नागरिक निरक्षर न हो। उसे पढ़ना लिखना आता हो ताकि वह अपने भविष्य को संवारने और समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर सके। इस साक्षरता दिवस के मौके पर पढ़ने लिखने की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आप कुछ आकर्षक शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।