राष्ट्र आजकल/ इरफान अजीजुद्दीन/छतरपुर ।
!! तत्कालीन सीएमओ जगदीश मिश्रा, उपयंत्री गगन सूर्यवंशी पर भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष पति ठेकेदार राजेंद्र तिवारी के साथ मिलकर शासकीय राशि गबन करने के आरोप !!
!! भ्रष्ट अधिकारी, उपयंत्री, ठेकेदार की कलेक्टर स्तर पर जांच कराकर FIR दर्ज कराने की मांग !!
छतरपुर /हरपालपुर ईदगाह की रोड में गड्ढे और कागजों में तैयार सड़क को ढूंढने के लिए लोगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, तत्कालीन सीएमओ जगदीश मिश्रा उपयंत्री गगन सूर्यवंशी पर भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष पति ठेकेदार राजेंद्र तिवारी के साथ मिलकर शासकीय राशि गबन करने के आरोप, बिना सड़क निर्माण कराए निकाल ली लाखो की राशि, भ्रस्टाचार उजार होने आए बाद लोगो ने की शिकायत, भ्रष्ट अधिकारी, उपयंत्री, ठेकेदार की कलेक्टर स्तर पर जांच कराकर FIR दर्ज कराने की मां |