राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने रविवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। कपल एक बेटे के माता-पिता बने हैं। भारती सिंह के मां बनने पर जहां सभी उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं तो वहीं भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो भारती के मां बनने से ठीक एक दिन पहले का है। शनिवार को रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में अभिनेत्री अपने पति हर्ष का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं। वीडियो को देख कॉमेडियन के फैंस उनकी तारीफ करते नज़र आ रहे हैं। दरअसल डिलीवरी से एक दिन पहले तक काम करती भारती के जज्बे को उनके फैन शाबाशी दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर के जरिए हर्ष ने फैंस को बताया कि उन्हें बेटा हुआ है। कॉमेडियन के साथ मैटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर करते हुए हर्ष लिंबाचिया ने कैप्शन में लिखा बैटा हुआ है। इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी भारती और हर्ष को उनके इस खास दिन पर शुभकामनाएं दे रहे हैं।