राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उइके / मंडला:- जिला मुख्यालय से लगभग 125 किमो दूर ग्राम अतरिया कमेटी के द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ग्राम के कोनों – कोनो तक पहुंच रही हैं जिसमें ग्रामों में युवाओं से बुजुर्गो तक सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस की सदस्यता लें रहे हैं इस बार ग्राम पंचायत अतरिया पहुंची यात्रा जिसमें भाजपा समर्थित स्थानीय पुनो सिंह,चैन सिंह पट्टा ,मोहन ,जगत सिंह परस्ते,नर्मदा सिंह पट्टा , दल सिंह केराम ,राय सिंह धुर्वे , सोन सिंह धुर्वे ,लाल सिंह तेकाम , संतोष धुर्वे शिवराज ,रामसिंह केराम, ज्योत सिंह, हीरा सिंह परस्ते, महेंद्र उद्दे, तिहरू सिंह ने ली कांग्रेस कि सदस्यता हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को मिल रहा भारी जन समर्थन कांग्रेस इस यात्रा के दौरान महंगाई , बेरोजगारी,स्वस्थ ,शिक्षा ,विकाश जैसे मुद्दे में सरकार को घेर रही है जिसमें ब्लॉक मवई के विशेष मुद्दों को लेकर जनता अपना समर्थन दे रही है आदिवासी बेल्ट में कांग्रेस पलायन जैसी समस्या को लेकर बेरोजगार युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा है।