राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि जबलपुर । जबलपुर के गौरीघाट के नावघाट में सनित तिवारी उर्फ सोनू (36) की हत्या के आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद घर चले गए। खून के दाग वाले कपड़े और हत्या में उपयोग किया गए चाकू को ठिकाने लगाया। उसके बाद आराम से सो गए। 27-28 अगस्त की मध्यरात्रि को हुए इस हत्याकांड में पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीसी फुटेज खंगाले तो पांच युवक वहां से हड़बड़ी में भागते दिखे। दो दिन तक 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए पुलिस संदिग्ध युवकों के घर तक पहुंच गई। दो युवक घर से गायब मिले। पुलिस का संदेह बढ़ गया। फिर अन्य तीन युवक को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने घटना पर खुलासा किया। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। आरोपित एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए उमाघाट गए थे। लार्डगंज श्याम बैंड की गली में रहने वाला सनित तिवारी उर्फ सोनू (36) नावघाट पर एक तखत में लेटा था। आरोपितों ने उसे उठने के लिए बोला। मना करने पर आरोपित आक्रोशित हो गए। पांचों आरोपितों ने मिलकर उसे पकड़ा और चाकू से वार कर हत्या कर दी। पकड़े ना जाए इसलिए घर जाकर कपड़े और चाकू छिपा दिया। सोनू ऑनलाइन डिलेवरी का काम करता था।