बिज़नेस
HDFC बैंक का मुनाफा ₹18,654 करोड़ हुआ:गुजरात में ₹35,000 करोड़ का निवेश करेगी मारुति

कल की बड़ी खबर HDFC बैंक से जुड़ी रही। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के लेंडर HDFC बैंक का वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.5% बढ़कर 18,654 करोड़ रुपए रहा है।
वहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने गुजरात के खोराज (गांधीनगर जिला) में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ ₹35,000 pl के निवेश का करार किया है।





