राष्ट्र आजकल | बालों को बिना केमिकल वाले कलर के प्राकृतिक तरीकों से करें काला, ये रहें वो नुस्खे आजकल कम उम्र में ही बालों का सफेद हो जाना आम बात है। वहीं कुछ लोग बालों में कलर फैशन की वजह से लगाते हैं। जिसकी वजह से बालों का असली कलर उड़ जाता है। नतीजा बाल सफेद हो जाते हैं और उन्हें छुपाने के लिए हमेशा बालों में कलर करना पड़ता है। लेकिन लगातार केमिकल वाले कलर का बालों पर बुरा असर पड़ता है। जिससे बाल झड़ने और कमजोर होने लगते हैं। अगर आप भी बालों के सफेद होने से परेशान है लेकिन केमिकल वाले कलर से बचना चाहती हैं तो एक बार घर में इस तरह से बालों को कलर करें। फिर देखिए कैसे केमिकल वाले कलर की नहीं पड़ेगी जरूरत। आगे की स्लाइड में जानिए खास नुस्खे।
बालों के रेडिश ब्राउन रंग देने के लिए यह बेहतरीन उपाय है। मेंहदी में दही, नींबू का रस और पानी में चायपत्ती उबालकर व छानकर मिलाएं और पूरे बालों पर लगाएं। दो घंटे बाद पानी से छो लें। बाल सूखने पर तेल लगाएं और अगले दिन शैंपू करें।
ऐसे में आप घर पर ही मेंहदी से बने प्राकृतिक हेयर डाइ ट्राइ करें जिनसे बालों की कलरिंग भी होगी, बाल स्वस्थ भी रहेंगे और जेब भी ज्यादा छीली नहीं करनी पड़ेगी।
हिना, करी पत्ता और तिल का तेल
बालों को काला रंग देने के लिए यह बेहद कारगर उपाय है। तिल के तेल में करी पत्ता डालकर उबाल लें और इस मिक्सचर को एक-दो दिनमों तक रखें। बालों में हिना करते वक्त पहले मेहंदी में इस मिक्सचर को मिलाकर गर्म करें और बालों पर लगाकर दो घंटे तक छोड़ दें। पिर शिकाकाई या शैंपू से बाल धो लें।