कारोबारी पवन नागपाल(59) को कट्टा,चाकू से धमकाते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद घर में घुसकर उनकी पत्नी सीमा और सास निशा देवी को भी बंधक बना लिया।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोहेफिजा थाना इलाके की पॉश हाससिंग बोर्ड कॉलोनी में शुक्रवार सुबह 4:30 बजे नकाबपोश तीन युवकों ने सुबह की सैर के लिए बाहर निकले।
लूटी गई कार खजूरी सड़क थानांतर्गत के भैंसाखेड़ी स्थित एक निजी अस्पताल के पास से लावारिस मिल गई है। मारपीट करने के बाद लुटेरे उनकी कार लेकर भाग गए। वारदात के पहले बदमाशों ने शोरूम पर तैनात गार्ड राहुल के हाथ-पैर बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था।
पवन नागपाल पहले हीरो होंडा का शोरूम चलाते थे। वर्तमान में उनके अपने मकान की निचली दो मंजिल हीरो के शोरूम के लिए किराए पर दे रखी हैं। उनका एक बेटा प्रणव है। वह यूएस में रहता है। वह मकान की तीसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं।
शुक्रवार सुबह करीब 4:15 बजे वह सैर पर जाने के लिए सीढ़ियां उतरे। उन्होंने चैनल गेट खोला ही था,तभी हट्टे कट्टे तीन युवकों ने उन्हें जकड़ लिया। कट्टा,चाकू अड़ाते हुए उनके हाथ पीछे बांध दिए। जेब की तलाशी लेकर छह सौ रुपये,कार की चाबी निकाल ली। सीएसपी शाहजहांनाबाद नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि पवन नागपाल सुबह नियमित रूप से वीआइपी रोड पर टहलने जाते हैं। घर से वह कार लेकर निकलते हैं। इसके बाद कार कहीं पार्क के बाद टहलते हैं।
पवन को बंधक बनाने के बाद एक युवक को उनकी निगरानी के लिए छोड़कर दो बदमाश ऊपर पहुंचे। वहां उन्होंने कारोबारी की पत्नी के भी हाथ बांध दिए थे। उन्होंने कमरे में तलाशी ली,लेकिन सास-बहू से नकद रुपये और ज्वेलरी के बारे में पूछताछ नहीं की। इस दौरान वे लोग शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी देते रहे।
कुछ देर बाद दोनों नीचे उतर आए और कारोबारी की कार लेकर भाग निकले। वह किसी तरह सीढ़ियां चढ़कर कमरे में पहुंचे। उनकी सास ने चाकू से रस्सी काटकर बेटी-दामाद को बंधन मुक्त किया। इसके बाद वे लोग कोहेफिजा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।