राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि / देश के उत्तरी राज्यों में बर्फबारी और ठंड का असर लगातार जारी है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बीते 4 दिनों से बर्फबारी हो रही है। यहां आज और कल (6 फरवरी) के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से 4 नेशनल हाईवे समेत 645 सड़कें बंद हैं। चिरगांव में 35 सेंटीमीटर और मनाली में 23 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। इससे पानी और बिजली की सप्लाई भी प्रभावित हुईं। वहीं, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में शनिवार रात को तापमान माइनस 11º पहुंच गया।
उधर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में आज सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, तीनों राज्यों में कल (6 फरवरी) भी बारिश की संभावना रहेगी। इसके अलावा सिक्किम में आज ओले गिरने का अलर्ट है। दक्षिण के राज्यों में आज मौसम साफ रहेगा।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल,असम, मेघालय, और ओडिशा में कोहरा और ठंड का असर बना हुआ है। इन इलाकों में तापमान 7 से 11 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में विजिबिलिटी घटने के कारण कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट हुईं।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से रविवार को प्रदेश का मौसम बदला रहा। ग्वालियर, श्योपुर कलां, भिंड, सतना और नौगांव समेत कई शहरों में हल्की बारिश हुई। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के ज्यादातर शहरों में गर्मी का असर देखने को मिला। 15 से ज्यादा शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार रहा।
राजस्थान में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से देर रात तक जयपुर समेत 8 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में 35 MM (1 इंच से ज्यादा) दर्ज हुई। बारिश से भरतपुर, धौलपुर और अलवर में सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है।