राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और चंबा जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। एक मिनट के अंतराल के भीतर दोनों जिलों में लोगों ने झटके महसूस किए हैं। धर्मशाला में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। जान माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है। जमीन से 5 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र रहा है। राज्य आपदा प्राधिकरण नियम ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि भूकंप में किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। शाम 6 बजकर 50 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए हैं।
इसके अलावा चंबा की धरती भी वीरवार शाम को भूकंप के झटके से कांपी है। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, उसकी समय अवधि ही कम रही। जैसे ही लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ तो वे तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे से इस बारे बात करते हुए देखे गए। फिलहाल अभी तक किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं होने की सूचना है।
उधर उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि जिला के सभी एसडीएम को यह निर्देश दे दिए गए हैं कि अगर किसी के क्षेत्र में इस वजह से किसी प्रकार का नुकसान हुआ है तो उसके बारे में तुरंत सूचना दें। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 के करीब बताई जा रही है। जिले में भूकंप शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर आया, जिसकी समय अवधि 5 से 7 सेकेंड के बीच रही। चंबा भूकंप की दृष्टि से जोन पांच की श्रेणी में शामिल है। यह जिला भूकंप के नजरिए से बेहद संवेदनशील है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी हिमाचल में एक महीना पहले 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जबकि फरवरी महीने में भी हिमाचल में दो भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। हालांकि इनका केंद्र अमृतसर और दूसरे का हिंदूकुश की पहाड़ियां थी। हिमाचल में आए दिन लगातार भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं, लेकिन अभी तक भूकंप के झटकों से हिमाचल में किसी भी तरह के जान-माल की नुकसान नहीं हुआ है।