राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। विंटेज मेकअप से इंस्पायर हिना का लुक शानदार नजर आ रहा है। वहीं ये लुक समर के लिए बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा है। हिना खान ने ऑरेंज कलर की मिडी ड्रेस का चुनाव इस फोटोशूट के लिए किया है। जिसकी डिजाइऩ मॉडर्न एलिगेंस के साथ ही रेट्रो लुक लिए है। वहीं हिना ने इस ड्रेस को साइड पार्टेड हेयरस्टाइल के साथ मैच किया है। वहीं बालों कर्ली किया गया है। जबकि हूप ईयरिंग और स्टेटमेंट रिंग पूरी ड्रेस को परफेक्ट लुक दे रही हैं। जबकि बात करें मेकअप की तो हिना ने स्मोकी आईज के साथ ग्लॉसी न्यूड लिप कलर के साथ ही बीमिंग हाईलाइटर का इस्तेमाल किया है। वहीं ग्लोइंग स्किन हिना की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी दिख रही है। बता दें कि हिना अपने फैशन च्वॉइस से हर किसी को हैरान कर देती हैं। पिछले दिनों अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची हिना ने काले रंग की स्ट्रैपलेस बस्टियर के साथ फ्लेयर्ड पैंट को मैच किया था। वहीं इस लुक का अट्रैक्शन उनका हाई ड्रामा आई मेकअप था। जिसमे वो कमाल लग रही थीं।