मजदूर पिकअप वाहन से केसूर से सोयाबीन कटाई कर अपने क्षेत्र टांडा जा रहे थे। इस दौरान तिरला क्षेत्र में फोरलेन पर चिखलिया फाटे के पास ढाबे के सामने मजदूरों से भरा पिकअप पंक्चर हो गया। ड्राइवर और कुछ मजदूर उतरकर टायर बदल रहे थे, जबकि बाकी वाहन में ही बैठे थे। इस दौरान टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ मजदूर दूर जा गिरे, पिकअप वाहन में महिलाएं और बच्चे भी थे।
धार (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): Accident in MP मध्य प्रदेश के धार जिले में तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात करीब रात करीब 12.30 बजे हुए इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए।
मजदूर पिकअप में बैठे थे। जबकि कुछ नीचे उतर कर ड्राइवर की मदद कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। कई मजदूर टक्कर के बाद दूर जा गिरे। इससे वे घायल हुए और मौत हुई। हादसे बाद दो एंबुलेंस, दो डायल 100 सहित करीब 6 से ज्यादा वाहनों से रात में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। कुछ घायलों को इंदौर भेज गया है। हादसे में दो लोगों को मौत पर मौत हो गई। जबकि चार मजदूरों को जिला अस्पताल में मृत डॉक्टरों ने घोषित कर दिया। मजूदरों ने बताया कि रात में टायर बदल जा रहा था।
हादसे में मरने वाले टांडा कोदी के हैं। इसमें तीन बालक हैं। हादसे में 10 साल के बालक जितेंद्र पिता कब्बू, 12 के रादेश पिता कैलाश, 40 साल के कुवरसिंह पिता दितला, 15 साल के संतोष पिता तेरसिंह, 35 साल की शर्मिला पति मोहब्बत और भूरीबाई पति मोहन की मौत हुई है।