आपको बता दें कि 1718 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को उपचार बाद स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कुल 117 एक्टिव केस है जिनका उपचार किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त 33 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1878 पर पहुंच गई है। वहीं 1718 मरीज स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। रविवार को जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जिसमें औबेदुल्लागंज में 7, बरेली मे 2 और उदयपुरा एक कोविड का मरीज मिला है।
सूत्रों के मुताबिक शहर में अब कोविड के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बहुत तेजी से घटने लगी है। यहां तक की शहर के भारत माता (इंडियन) चौराहा स्थित 115 बिस्तर वाले कोरोना केयर सेंटर में कोविड का एक भी मरीज न होने से वहां ताला लगा दिया गया है। इतना ही नहीं जिला अस्पताल में कोविड के गंभीर मरीजों के लिए सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम वाले 60 बिस्तरों वाले डेडिकेटेड कोरोना यूनिट में भी महज 3 मरीज ही भर्ती हैं। जबकि 57 पलंग यहां भी खाली पड़े हुए हैं। ऐसा मरीजों के होम आइसोलेशन में रहने से हुआ है । 117 एक्टिव मरीज हैं जिले में : सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री के मुताबिक जिले में अब तक 1878 कोविड के मरीज मिल चुके हैं।