अब तक कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 509 पर पहुंच गई है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): रविवार को शहर में 185 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हजार 25 हो गई है। वहीं रविवार को एक और मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पॉजिटिव मरीजों में से 100 से अधिक मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। रविवार को जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें कोलार, अयोध्या नगर, गोविंदपुरा, करोंद, बागमुगालिया और अवधपुरी सहित अन्य इलाकों के मरीज शामिल हैं।