आपको बता दें कि एक संक्रमित के पते पर सिर्फ अशोकनगर की लिखा है। वहीं देर शाम एंटीजन टेस्ट की जो रिपोर्ट शनिवार को आई है उसमें संक्रमितों की निकली संख्या शामिल नहीं की गई है। इस प्रकार संख्या और भी बढ़ सकती है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): नवंबर माह में अब तक कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों से लोगों में भय व्याप्त है। शुक्रवार की शाम जहां ग्वालियर से आई रिपोर्ट में 6 पॉजिटिव मिले थे वहीं एंटीजन टेस्ट में 3 पॉजिटिव मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 9 हो गई थी। वहीं शुक्रवार की तरह शनिवार को भी ग्वालियर से आई सैम्पल रिपोर्ट में 6 नए संक्रमित मिले हैं। औसतन अगर संक्रमितों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो नवंबर माह के 7 दिनों में कुल 48 संक्रमित मिल गए हैं। यानी पहले हफ्ते में औसतन हर दिन 7 मरीज निकल रहे हैं। शनिवार को ग्वालियर से 147 लोगों की सैम्पल रिपोर्ट मिली जिसमें से 6 नए संक्रमित मिले हैं, जो 6 नए संक्रमित सामने आए हैं उनमें सभी संक्रमित अशोकनगर के हैं। इनमें एक गर्ल्स स्कूल गली, एक पाराशर कॉलोनी, दो छहघरा, एक गुना रोड निवासी हैं।
लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो दूर की बात मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। त्यौहारी सीजन में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ गई हैं। बाजार में त्यौहार पर खरीददारी का दौर शुरू हो गया है।