सुनीता पटेल गाडरवारा से कांग्रेस की विधायक हैं, विधायक सुनीता पटेल ने कहा है कि आम पब्लिक की सुनवाई इस सरकार में कैसे होगी? जब एक जनप्रतिनिधि के धरना देने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

भोपाल(राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल बीते 3 दिन से विधायक विश्राम गृह में धरने पर बैठीं हैं|
इतनी सारी जांच के बावजूद भी राजेश तिवारी को किस लिए रखना चाहते हैं, उन्होने कहा कि जब तक मुझे कोई जवाब नहीं मिलता है तब तक धरना जारी रहेगा। सुनीत पटेल ने कहा कि इतना भ्रष्टाचार होने के बाद भी अधिकारी को क्यों रखना चाहते हैं? नरसिंहपुर एडिशनल एसपी राजेश तिवारी सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है,
बता दें कि सुनीता पटेल एडिशनल एसपी राजेश तिवारी को हटाने की मांग कर रही हैं। इस मामले में कल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि वे अपनी मांग बताएं फिर उस पर विचार करेंगे। उनकी मांग का समर्थन कांग्रेस पार्टी भी कर चुकी है।