नवंबर माह में भी रोजाना 10 से 15 मरीज मिल रहे है, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ठंड के मौसम को पीक वाला मान रहे हैं।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जिले में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं। बुधवार को भी 15 नए मरीज मिले है। इनके साथ ही आंकड़ा बढ़कर 1825 पर पहुंच गया है, जिनमें से 1680 लोग ठीक होकर अपने घर भी पहुंच गए है, जबकि अब तक 33 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं।
सितंबर माह में जहां 591 कोरोना के मरीज मिले थे और 16 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन उसमें तीन मौतें अब तक सरकारी आंकड़ों में शामिल नहीं हो पाई है। अक्टूबर माह में भी 608 मरीज मिले है और 6 लोगों की मौतें हुई है, हालांकि अक्टूबर माह में मौतों का ग्राफ गिरने से सुकून वाली बात रही।