मामले की सूचना के अनुसार अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों के बयान के बाद पुलिस इस खुदकुशी के मामले को दर्ज़ कर कार्यवाही में जुट गयी है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्तातिनिधी): राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में 17 साल की एक नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। उसकी शादी की बात चल रही थी और जल्द ही उसे एक लड़का देखने आने वाला था।
एमपी नगर के अर्जुन नगर में रहने वाली 17 साल की नाहबीज खान पिता सगीर खान कॉलेज में पढ़ रही थी। वह घर पर ही बच्चों को भी पढ़ाती थी। शनिवार को भाईयों और मां के घर के बाहर जाने के बाद उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसे फांसी पर देख मां ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। उन्होंने चाकू से दुपट्टे को काटा और लड़की को बचाने की कोशिश की। उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नाबालिग खुद कॉलेज में पढ़ती थी और बच्चों को भी पढ़ाती थी। फांसी लगाने के पहले उसने मां और भाईयों को पूरी तरह नॉर्मल रहते हुए घर के बाहर भेज दिया था। वह पढ़ने में होशियार भी थी।
आज परिजनों के बयान लिए हैं। उन्होंने बताया कि नाहबीज की मौसी से उसके लिए एक लड़का देखा था। कुछ दिन में ही उस देखने के लिए एक लड़का आने वाला था। हालांकि उसने कभी इसको लेकर अपना विरोध नहीं जताया था। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कस्टडी में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच कर रहे एएसआई आनंद सिंह ने बताया कि मृतका के घर से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
तीनों भाई प्राइवेट जॉब करते हैं। वह भी पढ़ाई के साथ ट्यूशन लेती थी। शनिवार सुबह उसने तीनों भाइयों के लिए टिफिन मनाया। नाश्ता करने और टिफिन लेने के बाद भाई अपने काम पर चले गए। एएसआई सिंह के अनुसार नाहबीज तीन भाइयों में सबसे छोटी थी। सबसे बड़ा वाला भाई 22 साल का है। उसके पिता की करीब 6 साल पहले मौत हो चुकी थी।
माँ के बयान के अनुसार दोपहर बाद उनकी कुछ तबीयत खराब हो रही थी, वह क्लीनिक गयी और करीब 30 मिनट बाद घर पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने एक बच्चे की मदद से किसी तरह अंदर से दरवाजे की से कुंडी खुलवाई। अंदर पहुंचने पर बेटी को फंदे देखने के बाद वे चीखने लगी।