इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने कहा है की होमगार्ड के वेल फेयर फंड को डेढ़ करोड़ से ज्यादा बढ़ाया जाएगा। साथ ही जल्द सेवा निवृत्ति वाले होमगार्ड की अनुग्रह राशि 40 वर्ष के बाद मिलती है, इस पर सरकार विचार कर अवधि कम करेगी।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने होमगार्ड सैनिकों को लेकर बड़ा एलान किया है। प्रदेश की महिला होमगार्ड सैनिकों को अब प्रसव के दौरान 90 दिन का वेतन सहित अवकाश दिया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से राज्य आपदा प्रबंधन, भोपाल द्वारा राहत बचाव क्षमता का प्रदर्शन, भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर गृह मंत्री ने जिला सेनानी होमगार्ड, भोपाल के नवीन भवन और होमगार्ड मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय हॉल का लोकार्पण भी किया गया।
होमगार्ड और एसडीईआरएफ के सैनिकों का राज्य-स्तरीय सैनिक सम्मेलन, सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स की कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।
इनमें होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर सम्मिलित होंगे। 19 से 24 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।
वंही पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा सीएम शिवराज को कलाकार बताये जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का एक्टरों से हमेशा संबंध रहा है। वादों से छलांग लगाना कांग्रेस को आता है। इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपदा में काम करने वाले जवानों की जमकर तारीफ़ की।