इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। एक नवंबर से मुलाकात की पुरानी व्यवस्था फिर से लागू हो जाएगी।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधी): मध्य प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों से उनके परिवार अब पहले की तरह ही मिल सकेंगे। राज्य सरकार ने कैदियों से मुलाकात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है।
एक नवंबर से जेलों में पुरानी व्यवस्था फिर से लागू कर दी जाएगी। अब एक नवंबर से जेलों में बंद कैदियों से उनके परिवार मुलाकात कर सकेंगे। कोरोना के कारण मध्य प्रदेश की जेलों में कैदियों से उनके परिवार की मुलाकात पर प्रतिबंध लगा हुआ था।
अब सरकार ने इस प्रतिबंध को खत्म कर दिया है। हालांकि मुलाकात के दौरान सरकार के कोविड नियमों का जेल प्रशासन को पालन करना होगा। राज्य शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जेलों में कैदियों से उनके परिवार की मुलाकात पर 31 अक्टूबर तक प्रतिबंध लगा रखा था।
इसके जरिए जेल में बंद कैदी से उनके परिवार जेल के बाहर से बात कर सकते थे। इसके लिए उन्हें जेल प्रशासन को एक आवेदन देना पड़ता था। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान जेल प्रशासन ने कैदियों और परिवार की मुलाकात के लिए वीडियो कॉलिंग की व्यवस्था शुरू की थी।
इसके लिए परिवार को जेल प्रशासन से पहले से अनुमति लेनी होगी इस आवेदन की जांच के बाद जेल प्रशासन वीडियो कॉलिंग की व्यवस्था करता था। लेकिन अब पुरानी व्यवस्था बहाल होने पर जेल में आकर परिजन अपने रिश्तेदार से आमने-सामने बात कर सकेंगे।