आपको बता दें कि किसान के परिजन आनन-फानन में उन्हें बेगमगंज सिविल अस्पताल लेकर आए । यहां जांच उपरांत डॉ. नितिन तोमर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है । शनिवार की सुबह पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में दीपावली की खुशियां गम में बदल गई हैं

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): ग्राम मड़देवरा में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे खेत में पानी देते समय एक किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई । जैसे दीपावली की खुशियां गम में बदल गई । सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मड़देवरा निवासी 42 वर्षीय किसान हरकिशन लोधी उर्फ बबलू सट्टेदार पुत्र शोभाराम लोधी अपने खेत में बुआई के बाद पलेवा का पानी देने के लिए गया हुआ था।
शाम करीब 5 बजे खेत में पानी देते समय विद्युत मोटर के करंट की चपेट में आने से उनके हाथ तार से चिपक गए। बहुत देर तक वह उसी स्थिति में चिपके पड़े रहे। जब मेड़ पड़ोसी अपने खेत पर पहुंचा तो उन्होंने उन्हें उस स्थिति में देखा तब मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी और लकड़ी से तार अलग करके उन्हें करंट से छुड़ाया लेकिन तब तक उनकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी ।