सीएम शिवराज यहां बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे ।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिध): मध्यप्रदेश में उपचुनावों के लिए CM शिवराज का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहानआज अशोकनगर, दतिया, ग्वालियर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा विधानसभा में विभिन्न बैठकों में भाग लेने के पश्चात जनसंपर्क करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रायसेन, राजगढ़ और शिवपुरी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य मंदसौर और धार में आयोजित सम्मेलनों में भाग लेंगे। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिमनी, अंबाह, मेहगांव और गोहद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सेक्टर-मंडलम-बूथ सेक्टर पदाधिकारियों से संवाद करेंगे साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य मंदसौर और धार में आयोजित सम्मेलनों में भाग लेंगे। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिमनी, अंबाह, मेहगांव और गोहद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।