एससी के बीच सक्रिय नेता डॉ. ने कहा कि राजनीति चमकाने के लिए जातीय और धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का अधिकार किसी को नहीं है, वहीं सपाक्स (सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था) पार्टी के अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।

भोपाल( राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ): दतिया जिले के भांडेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के सामाजिक विद्वेष को बढ़ावा देने वाले विवादास्पद बयानों से सवर्णों के साथ अनुसूचित जाति (एससी) व मुस्लिम भी खफा हैं। इन वर्गों के नेता बरैया के बयान को समाज में जातिवाद का जहर घोलने और देश को तोड़ने वाला करार दे रहे हैं।
सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अजय दुबे ने चुनाव आयोग से बरैया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ कांग्रेस की मान्यता निरस्त करने की मांग उठाई है। उधर, कांग्रेस नेताओं की इस मामले में चुप्पी बरकरार है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने भी वायरल वीडियो को पुराना बताते हुए इससे जुड़े सवाल से कन्नाी कई सवर्ण कांग्रेसियों ने पार्टी से दूरी बनाने का मन बना लिया है। एक दिन पहले ही शनिवार को भांडेर के वरिष्ठ नेता ठाकुरदास खंपरिया ने कांग्रेस छोड़ शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। काट ली। दरअसल, बरैया मूलतः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता रहे हैं। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कांग्रेस ने उन्हें अपना चेहरा बनाया है।
“बरैया का बयान मानसिक दिवालियापन का परिचय”ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम का कहना है कि यह बयान बरैया के मानसिक दिवालियापन का परिचय है, बिलकुल बेतुकी और समाज को बांटने वाली बात है। चुनाव आयोग के साथ-साथ पुलिस को तत्काल संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करना चाहिए।
सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाले इस बयान को लेकर अन्य कांग्रेस नेता भी चुप्पी साधकर बैठे हैं। यहां एससी वर्ग का कुछ सीटों पर अच्छा प्रभाव है, लेकिन बरैया का इतिहास और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उनका वीडियो कांग्रेस के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।
दरअसल, कांग्रेस अब बचाव की मुद्रा में आ चुकी है और उसे सूझ नहीं रहा है कि इस विवादास्पद बयान पर क्या रुख अपनाया जाए। अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ रविवार को इस मामले में बरैया का बचाव करते नजर आए। इससे जुड़े प्रश्न पर उन्होंने वीडियो के वायरल होने का दोष भाजपा पर मढ़ा और मीडिया से ही सवाल किया कि बताएं विवादित वीडियो कब का है।
बरैया के बयान देश, समाज को तोड़ने वाले होते हैं। समाज के ऐसे दुश्मनों को सबक सिखाया जाना चाहिए। मामले में मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कांग्रेस हमेशा देश तोड़ने वाली ताकतों का पक्ष लेती रही है। भारत तेरे टुकड़े होंगे अफजल हम शर्मिंदा है जैसे नारे लगाने वालों से मिलने सबसे पहले राहुल गांधी पहुंचे थे। कमोबेश यही सोच कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के बयानों में है।