नरोत्तम मिश्रा बोले मैं उस गुरु को नमन करता हूं जिन्होंने राहुल गांधी को पढ़ाया। वहीं बिकाऊ और टिकाऊ वाले मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि जो शुरुआत कांग्रेस ने की थी में वो उसी में उलझ रहे है। कमलनाथ अपने बने जाल में फंसे हुए हैं। उन्होंने अपनी सरकार खुद के बने जाल में उलझ कर गांवा दी।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनधि): मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर तंज कसा है। मंत्री ने कहा कि 10 दिन में कर्ज माफ कर देंगे, 15 मिनट में चीन को साफ कर देंगे।
आगे कहा कि राहुल गांधी का हाथरस कनेक्शन सामने है। दलितों के हितों पर कुठारा घात किया है। कांग्रेसी धोखे की राजनीति करते है। कांग्रेस देश में कुछ भी कर सकती है। देश को जातियों में बांटना चाहती है। आगे कहा कि हाथरास संयोग नहीं एक प्रयोग था। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ है। कांग्रेस को दलित नहीं दल हित की चिंता है। कांग्रेस देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ है।
मास्क कोरोना से बचाव का बड़ा रास्ता है। मास्क ही वैक्सीन है, पीएम मोदी की अपील का सभी अनुसरण करें। इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर भी बयान दिया। मंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी के अभियान को विश्व में सराहे गए हैं।