आपको बता दें कि इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती और उसका भाई ब्याज पर पैसा देने का काम करते हैं। यहीं रहने वाले भाइयों शुभम ढोक और अंकुश ढोक ने दोनों से एक हजार रुपए ब्याज पर लिए थे।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): अन्ना नगर में उधारी का पैसा नहीं लौटाने पर दो भाइयों को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। वहीं, आरोपियों ने युवती के कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है।
सूत्रों के मुताबिक मामला थाने पहुंचा तो युवती ने भाइयों पर घर में घुसकर छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया। गुरुवार रात शुभम और अंकुश उनके घर के सामने से गुजर रहे थे। तभी भाई-बहन ने रकम लौटाने को लेकर सवाल किया। भाइयों ने जवाब दिया कि अभी तो पैसे नहीं हैं। इस पर भाई-बहन ने उन्हें घर के अंदर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी।