शुक्रवार को 232 केस सामने आए थे। इसके बाद शनिवार को 203 और रविवार को 188 मामले मिले थे। खास बात यह है कि अब किसी भी एक क्षेत्र विशेष में संक्रमण नहीं बढ़ रहा है। सभी क्षेत्रों से मरीज सामने आ रहे हैं।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): राजधानी में सोमवार को कोरोना के 157 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं और तीन मौत भी हुईं। शहर में कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी 20,213 पर पहुंच गई है। पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है।
इंदौर में सबसे ज्यादा 35,90 एक्टिव केस हैं। खास बात यह है कि अन्य सभी जिलों में एक्टिव केस 850 से कम हो गए हैं। सोमवार को 21,554 जांचें हुई। संक्रमण दर 4.7 प्रतिशत दर्ज की गई। इस समय भोपाल में 1,896 एक्टिव मामले हैं। इधर, प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट सोमवार को 90.20 प्रतिशत पर पहुंच गया। राज्य में कोरोना संक्रमण के 1015 नए मामले सामने आए और 13 मौतें हुईं।