सूत्रों के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना की वजह से 17 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है तो दूसरी तरफ संक्रमण से बचाव के लिए तय गाइडलाइन का पालन करने में लोग परहेज कर रहे हैं। स्थिति यह है कि बाजार में त्योहारी हाट का सीजन शुरू हो गया है और लोग बिना मास्क बाजार में घूम रहे हैं।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनधि): अक्टूबर माह में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। 11 नवंबर तक कोविड के अब तक 74 नए मरीज सामने आ चुके हैं। बुधवार को फिर कोविड के नए 8 संक्रमित मिले हैं। अब तक जिले में कोविड के कुल 672 मरीज हो चुके हैं। इनमें से 75 संक्रमितों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कोविड के भर्ती मरीजों में जिले में 55 और दूसरे जिले में 20 मरीज भर्ती हैं। वहीं स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 581 हो गई है।