आपको बता दें की इस बार तेजी से फैल रहा कोरोना घातक होता जा रहा है। पिछले तीन दिन में 10 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। खास बात यह है कि कोरोना से जान गंवाने वाले सर्वाधिक युवा व अधेड़ हैं। इससे साफ है कि कोरोना अब घातक हो चुका है। कोरोना में लापरवाही आपके प्राणों का संकट में डाल सकती है। इसलिए एहतियात के साथ ही घर से निकलें और कोविड नियमों का पालन करें और अनावश्यक घर से न निकलें।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): देश दुनिया में कोरोना तेजी से वापसी कर रहा है। कुछ देशों में तो फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन चुकी है। दिल्ली में भी कोरोना तेजी से फैलने लगा है। ग्वालियर में भी संक्रमण दर बढ़ चुकी है। कोरोना के शिकार सबसे अधिक युवा बन रहे हैं,क्योंकि वह रोजगार की तलाश में घर से बाहर निकलते हैं और कोरोना के शिकार बन जाते ,पर परेशानी यह है कि यही युवा अब कोरेाना के कैरियर भी बन रहे हैं।
परेशानी घर से बाहर न निकलने वाले बच्चे व बुजुर्गोंं को उठानी पड़ती है। क्योंकि घर से बाहर निकले युवा जब वापस घर लौटकर जाते हैं तो वह कोरोना संक्रमण के कैरियर बन जाते हैं जिससे घर में रहने वाले भी संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। कोरेाना के चलते मौत का शिकार बने दस लोगों में 5 की उम्र 60 से कम है। इससे साफ है कि कोरोना पर उम्र का कोई फर्क नहीं है। कोरोना युवाओं में तेजी से फैल रहा है। उसका कारण यह है कि युवा काम काज के सिलसिले में घर से बाहर निकलते और संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं।