मेडिकल बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार शहर की प्रिकांको कॉलोनी से सोमवार को कोरोना के सर्वाधिक 9 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा लगातार दूसरे दिन शहर और उसके आसपास के किसी नए इलाके में संक्रमण नहीं फैला है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधी): कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है, आये दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि जिले के ज्यादातर इलाकों को संक्रमण ने अपनी गिरफ्त में लिया है और अब गिने-चुने इलाके ही ऐसे होंगे, जहां संक्रमण नहीं फैला होगा।
आपको बता दें कि जिन इलाकों में 2-2 नए मरीज मिले हैं, उनमें नौलखा स्थित राजरतन टावर, अंबिकापुरी, बंगाली चौराहा, रवि नगर, बृज विहार कॉलोनी, जानकी नगर, रामचंद्र नगर, महू की चिनार पार्क कॉलोनी, नौलखा कॉम्प्लेक्स, विज्ञान नगर और महू शहर शामिल हैं। पहले से संक्रमित साहिल शिवनेरी से 5, सुखलिया क्षेत्र (हीरा नगर, न्याय नगर) और चितावद स्थित त्रिवेणी नगर में 4-4, विजय नगर-स्कीम-114, बख्तावरराम नगर, बाणगंगा, स्कीम-54 और समर्थ सिटी में कोरोना के 3-3 नए मरीज मिले हैं।