मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर (स्कीम नंबर-74) क्षेत्र से पांच, मनोरमागंज, श्रीनगर एक्सटेंशन और मारोठिया बाजार से चार-चार नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सत्य साईं नगर से तीन और मरीज मिले हैं। जिन क्षेत्रों से दो-दो नए मरीज मिले हैं, उनमें सुखलिया, बख्तावरराम नगर, संगम नगर, साउथ तुकोगंज, महू की हैदराबादी बस्ती, पालदा, अशोक नगर, बाणगंगा, निरंजनपुर, सुखदेव नगर, महू का मिलिट्री अस्पताल, सूर्यदेव नगर, सन सिटी, ग्रेटर बृजेश्वरी, वीआइपी परस्पर नगर, चोइथराम अस्पताल, तेली बाखल और चोइथराम अस्पताल के पास का इलाका शामिल है। इसके अलावा 60 से ज्यादा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां एक-एक और कोरोना संक्रमित मरीज का पता चला है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): लगातार 13वें दिन शहर या उसके आसपास के किसी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है। इससे पहले 27 अक्टूबर को एक नए क्षेत्र (महू की संजय कॉलोनी) में कोरोना का मरीज मिला था। इस तरह नवंबर में अब तक जिले के किसी नए इलाके को कोरोना ने गिरफ्त में नहीं लिया है। पहले से संक्रमित सुदामा नगर में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं।
एक महीने में शहर में पौने सात हजार के लगभग कोरोना पॉजिटिव मिले, लेकिन बीमारी से जंग जीतने वालों की संख्या साढ़े नौ हजार से ज्यादा है। मालूम हो कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। एक महीने पहले तक यह 4400 के लगभग थी जो कम होते-होते अब 1700 पर पहुंच गई है। इसमें से भी करीब एक हजार मरीज अपने घरों पर ही हैं। यानी अस्पताल में इलाज करवा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सिर्फ 700 है।