पूरे सप्ताह में कोरोना से सिर्फ 15 लोगों की मौत हुई। पहली बार ऐसा हुआ कि लगातार तीन दिन ऐसे रहे जब शहर में इस बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई। आठ दिन में 1854 पॉजिटिव मरीज बीमारी को हराकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोरोना का दंश झेल रहे इंदौरियों के लिए पिछला सप्ताह राहतभरा रहा। इस दौरान संक्रमण की दर चार फीसद रही जो इसके पहले 10 प्रतिशत चल रही थी। यानी सप्ताहभर पहले तक जहां हर दसवां सैंपल पॉजिंटिव मिल रहा था वहीं अब हर 25वां सैंपल पॉजिटिव आ रहा है।
यानी संक्रमण की दर 4.09 फीसद रही। जबकि 24 मार्च से 20 अक्टूबर के बीच तीन लाख 56 हजार 319 सैंपल जांचे गए थे और इनमें से 32290 पॉजिटिव मिले थे, यानी संक्रमण की दर 10 फीसद के आसपास बनी हुई थी। यानी सप्ताहभर पहले तक हर दसवां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा था। सप्ताहभर पहले तक शहर में औसतन सवा दो हजार सैंपल रोजाना जांचे जा रहे थे, लेकिन 21 अक्टूबर से राहत मिलना शुरू हुई और एक दिन में जांचे जाने वाले सैंपलों का औसत पांच हजार से ऊपर पहुंच गया। 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच 38688 सैंपल जांचे गए और इनमें से 1555 पॉजिटिव मिल।

यानी हर चार सैंपलों में से तीन सैंपल रैपिड एंटीजन तरीके से जांचे जा रहे हैं। सैंपलिंग की संख्या में आई बढ़ोतरी में रैपिड एंटीजन टेस्ट का भी बड़ा योगदान है। 21 से 28 अक्टूबर के दौरान जांचे गए 38688 सैंपलों में से 26335 रैपिड एंटीजन टेस्ट हैं।