खजराना, सुदामा नगर, नंदा नगर, आलोक नगर,रजत जयंती कॉम्प्लेक्स स्कीम नंबर 54, सेवा सरदार नगर में 2-2 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा नेहरू नगर, गुमास्ता नगर , मूसाखेड़ी, मधुबन कॉलोनी सहित शहर के अन्य इलाकों में 1-1 नए संक्रमित मिले।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): सोमवार को इंदौर के 49 इलाकों में 64 नए संक्रमित मरीज मिले। पहले से संक्रमित इलाकों में स्कीम नंबर 114 विजयनगर, कालानी नगर व सुभाष मार्ग पर तीन-तीन नए संक्रमित मिले।
कोविड संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी बरकरार है। सोमवार को कोरोना संदिग्ध 3065 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 61 नए मरीज पॉजिटिव आए। इससे पहले संक्रमण के शुरुआती दौर में 13 अप्रैल को इंदौर में 61 संक्रमित मिले थे। सोमवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 4 लाख 13 हजार 493 सैंपलों की जांच की जा चुकी है इनमें से 34,256 पॉजिटिव पाए गए।
फिलहाल 2231 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। इंदौर में पिछले चार दिन से कोविड संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 682 हो चुकी है। सोमवार को 70 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 31 हजार 343 हो चुकी है।