रविवार को 2080 मरीजों के सैंपल जांचे गए। इनमें 181 नए संक्रमित मिले हैं। 59 दिनों के बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से कम आई है। इससे पहले 21 अगस्त को 227 मरीज मिले थे।

इंदौर ( राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ): रविवार को इंदौर में नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 से भी कम आया है।
रविवार को 105 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 27 हजार 555 हो चुकी है। फिलहाल 3590 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमण से दो की मौत हुई। इंदौर में अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 659 हो चुकी है। देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक तीन लाख 52 हजार 55 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 31804 पॉजिटिव पाए गए।