हालांकि रविवार को तीन और दूसरे दिन सोमवार को भी तीन मरीज मृत हुए यानी दो दिन के अंदर छह लोगों की मौत हो चुकी है। इनके साथ ही कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 182 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। बीते चौबीस घंटों के दौरान 141 नए मरीज सामने आए हैं। यह संख्या पिछले हफ्ते रोजाना मिलने वाले दो सैकड़ा मरीजों से कम ही है।

जबलपुर(राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों में कम और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।
- रविवार की शाम 6 बजे से सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घंटे में मिले 141 नए मरीजों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 10743 है। डिस्चार्ज होने वाले और संक्रमितों के बीच का अंतर 1179 बना हुआ है, जो कि स्वस्थ्य होने के प्रतिशत को बढ़ाने वाला ही है।
- अभी तक 165 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई है। इनमें दूसरे जिलों के मरीजों की संख्या को शामिल नहीं किया गया है।
- सोमवार को डिस्चार्ज हुए 182 लोगों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 9564 हो गई है।
- सर्वे और अभियान को अलग करने के बाद लक्षण वाले 1 लाख 17 हजार 277 लोगों की अब तक कोरोना जांच की गई। इनमें से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार ही पार हो गया है। चिकित्सकों के मुताबिक यह आंकड़ा भोपाल, इंदौर जैसे जिलों की तुलना में बेहतर ही माना जाएगा।