39 संक्रमितों के मुकाबले पिछले 24 घंटों में 107 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। एक और मरीज की मौत कोरोना के खाते में जुड़ी है। मौतों का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है, अब यह 200 के करीब पहुँच गया है।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जिले में कोरोना का संक्रमण लगभग खत्म होने की कगार पर पहुँच गया है, रोज मिल रहे नए पॉजिटिवों की संख्या को देखकर तो यही कहा जा सकता है। बुधवार को 1567 सैंपलों की रिपोर्ट में सिर्फ 39 लोग ही पॉजिटिव मिले हैं।
इसी प्रकार शहडोल में 10, उमरिया 5, अनूपपुर 26, सिवनी 3, बालाघाट 38, मंडला 8, सिवनी 3, कटनी 11, नरसिंहपुर 7, सागर 29, दमोह 12, सीधी 22, रीवा 19 और सतना में 6 पॉजिटिव मिले। इसी प्रकार इंदौर में 3 की मौत 242, भोपाल 4 की मौत 184 और ग्वालियर में 30 नए मरीज मिले।
उधर बिहार में शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। देश में कोरोना मरीज 77 लाख के पार पहुंच गए हैं। बुधवार को 55,871 नए संक्रमित मिले, जबकि 82,062 ठीक हुए।