सोमवार को कोरोना से स्वस्थ होने पर 58 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं बीते चौबीस घंटे के दौरान मिली एक हजार 478 सैंपल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 69 नए मरीज सामने आए हैं। अच्छी बात यह देखने मिली कि किसी भी व्यक्ति की मौत बीते चौबीस घंटे में नहीं हुई।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने लगी है। कई दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या 70 से ज्यादा नहीं बढ़ी है।
जिले का रिकवरी रेट अब 91.49 फीसद हो गया है। इसका मतलब कि कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 91.49 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार की शाम 6 बजे से सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घंटे के दौरान आए 69 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हजार 259 हो चुकी है। कोरोना के एक्टिव केस अब 849 हैं। सोमवार को कोरोना टेस्ट के लिए एक हजार 624 व्यक्तियों के सैंपल लैब तक भेजे गए हैं। सोमवार को डिस्चार्ज हुए 58 व्यक्तियों को मिलाकर जिले में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 216 हो चुकी है।