नए मरीजों की संख्या घटने के साथ ही पुराने मरीजों के ठीक होने का औसत अब 90 प्रतिशत से अधिक हो गया है।
जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जिले में कोविड-19 वायरस अब और कमजोर हो गया है, बीते दिन जहाँ 95 नए मरीज मिले थे, वहीं सोमवार को यह संख्या 74 पर आकर रुक गई है।
रिकवरी रेट बढ़ने से एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है, सोमवार की शाम जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 920 रही। बीते 24 घंटों में कोरोना के खाते में 2 और मौतें दर्ज हुई हैं। नए मरीजों की कमी राहत देने वाली है लेकिन प्रतिदिन 2 या 3 मौतों ने इसका आँकड़ा अब 200 के करीब ला दिया है।
वहीं बालाघाट में 36, नरसिंहपुर 24, दमोह 20, मंडला 4, डिंडौरी 5, सागर 27, शहडोल 17, उमरिया 6, सिवनी 6, कटनी 2, पन्ना 2, सीधी 10, रीवा 25 और सतना में 12 मरीज मिले हैं। इसी तरह भोपाल में 1 संक्रमित की मौत के साथ 211, इंदौर में 5 की मौत व 418 और ग्वालियर में 52 नए मरीज मिले हैं।