दिगम्बर जैन समाज गोयल नगर ने बंगाली चौराहे पर नईदुनिया के अभियान मास्क ही वैक्सीन से जुड़कर मास्क वितरित किया। उधर भोपाल के करीब बैरागढ़ में संस्कार स्कूल में नवदुनिया अभियान के तहत छात्राओं ने मास्क पहनने की शपथ ली और मास्क भी वितरित किए गए।

इंदौर( राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ): भोपाल नईदुनिया द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभी मास्क ही वैक्सीन अभियान चलाया गया है। शनिवार को इंदौर और भोपाल के करीब बैरागढ़ में मास्क का वितरण किया गया और घर से बाहर जाने के दौरान मास्क पहनने की शपथ ली।
इंदौर जिला माहेश्वरी समाज शहर के रंजीत हनुमान मंदिर चौराहे पर मास्क वितरण और कोरोना से सुरक्षा के उपायों की जानकारी देगा। इंदौर जिला माहेश्वरी समाज ने भी अभियान से प्रेरित होकर मास्क लगाने और कोरोना से खुद और अपने परिवारजन की सुरक्षा के लिए क्या उपाय करें, यह रविवार को बताया जाएगा।