सूत्रों की मानें तो शहर के हमीदिया अस्पताल, गांधी मेडिकल कॉलेज, एम्स भोपाल और सीआइएसएफ सिक्योरिटी लाइन से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला। शाहजहांनाबाद, बागसेवनिया और शाहपुरा थाने से भी एक-एक कोरोना का प्रकरण सामने आया है। इस तरह भोपाल शहर में अब तक कुल मिले कोरोना मरीजों संख्या 25 हजार 646 तक पहुंच गई है। वहीं, राजधानी में इस वायरस ने अब तक 497 लोगों की जान ले ली है। शहर में इस बीमारी से 23 हजार से ज्यादा लोगों ने जंग जीती है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मौसम में बढ़ रही ठंडक के साथ कोरोना का पारा चढ़ता नजर आ रहा है। राजधानी में एक से 10 नवंबर के बीच कोरोना संक्रमण के 1900 से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को भोपाल शहर में 177 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। सबसे ज्यादा कोलार और चूनाभट्टी थाना क्षेत्र से 21 पॉजिटिव प्रकरण सामने आए। कमला नगर थाना क्षेत्र से 14 और टीटी नगर थाना क्षेत्र से 10 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।
भोपाल के हमीदिया अस्पताल और टीबी अस्पताल के 600 बेड की स्थिति रोज आमजन की जानकारी में होती है। हमीदिया और टीबी अस्पताल कोविड केयर सेंटर में 536 बेड खाली हालांकि अब एक अच्छी बात यह है कि कोविड-19 के मरीजों को अस्पतालों में उपचार कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
ऑक्सीजन सुविधायुक्त सभी 10 बेड रिक्त हैं। ऑक्सीजन सुविधा रहित 40 सामान्य बेड में से 11 भरे हैं। हमीदिया चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. ने बताया कि मंगलवार 10 नवंबर को शाम की स्थिति में हमीदिया चिकित्सालय और टीबी अस्पताल में 536 बेड रिक्त थे। हमीदिया अस्पताल के कोविड केयर सेंटर के 150 आईसीयू बेड में से 30 भरे हुए हैं, जबकि 120 रिक्त हैं। इसी तरह 400 एचडीयू बेड में से 23 भरे और 377 रिक्त हैं।