सूत्रों के मुताबिक सूखीसेवनिया थाना पुलिस ने उसकी तलाश में विदिशा से लेकर अशोका गार्डन में भी छापा मारा, लेकिन आरोपित इतना शातिर है कि हर बार वह पुलिस को चकमा देकर निकल गया। अब पुलिस हाथ मल रही है। मीडियाकर्मी युवक की हत्या का संदेही बुजुर्ग पुलिस के राडार से गायब हो गया है। अब उसकी लोकेशन मिलना भी बंद हो गई है। हालांकि पुलिस अब भी यह दावा कर रही है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शहर के सूखी सेवनिया इलाके में पांच दिन पूर्व एक मीडियाकर्मी युवक की हत्या के मामले में पुलिस अब तक उसे काले रंग के स्कूटर वाले बुजुर्ग आरोपित तक नहीं पुहंच सकी है, जिसे प्रमुख संदिग्ध माना जा रहा है।
दिवाली के दिन भी पुलिस अशोका गार्डन में रहने वाले बुजुर्ग के घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। उसके पास एक स्कूटर है। पुलिस उसके पीछे लगी है, लेकिन वह पुलिस से दो कदम आगे चल रहा है। दो बार ऐसा हो चुका है कि आरोपित पुलिस के पहुंचने से पहले ही निकल जाता है। अशोका गार्डन निवासी 36 वर्षीय सैय्यद आदिल वहाब की हत्या के बाद पुलिस की टीम को जांच के के बारे में पुख्ता सुराग हाथ में लगे, जिसके बाद से वह लगातार छापेमारी करते हुए उसकी तलाश में जुटी है।
इस समय तो उसकी लोकेशन भी पुलिस को नहीं मिल पा रही है। हम बता दें कि पुलिस की तीन टीमें आरोपित की तलाश में भोपाल के अशोका गार्डन से लेकर विदिशा तक लगी हुई हैं। जिस प्रकार से 75 साल का संदेही बुजुर्ग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है, इससे पुलिस का शक पुख्ता होता जा रहा है। मीडियाकर्मी युवक की हत्या के मामले में जमीन में गड़े धन निकालने की बात भी सामने आई है।