पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जिसकी हत्या हुई, वह जमीन में छिपाकर रखे सोने की तलाश में था। उसने अपने दोस्तों से इसके बारे में बात भी की थी। उसकी हत्या में करीबियों का हाथ होने का शक है। उसके मोबाइल कॉल डिटेल से भी पुलिस को अहम जानकारी मिली है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां सूखीसेवनिया इलाके में एक मीडियाकर्मी युवक की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है।
गौरतलब है कि शहर के अशोका गार्डन इलाके से शनिवार दोपहर लापता हुए सैयद आदिल वहाब की लाश रविवार दोपहर दो बजे के करीब करेली बाबा मंदिर के पास बरखेड़ी अब्दुल्ला के जंगल में मिली थी। शव मिलने के बाद थानास्तर पर गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी जुटाने के बाद उसकी शिनाख्त हो सकी। सूखीसेवनिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक वीवीएस सेंगर ने बताया कि राहगीर गोविंद सिंह ने सबसे पहले शव को देखकर उसकी सूचना पुलिस को दी थी।
पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने के कारण एफएसएल की टीम को बुलाया गया। मृतक के हुलिये की जानकारी शहर के अन्य थानों को दी और उसके फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी भेजे। कुछ समय बाद उसकी पहचान शेड-बी 48, अशोका गार्डन में रहने वाले सैयद आदिल वहाब (36) के रूप में हुई। वह एक वेब न्यूज चैनल में नौकरी करता था। उसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई थी।
एएसपी राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जमीन में गाड़े सोने को लेकर युवक अपने कुछ साथियों के साथ गया था। इस जानकारी के बाद एक संदेही को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले में खुलासा कर देंगे।